
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
रविवार को विशाल उर्फ एकॉन रायकोटी की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों तारीख की मांग को लेकर कोतवाली में जमकर हंगामा किया |
सोमवार की दोपहर 2:00 बजे अरबिक समाज की महिलाएं मृतक की मां भोली देवी के साथ कोतवाली में पहुंचकर आने अपने बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अम्मा शुरू कर दिया | अपने परिवार की अन्य महिलाएं भी हंगामा करने लगी l महिलाओं का हंगामा देख पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए । किसी तरह पुलिस कर्मियों ने महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से घंटों तक समझाने का प्रयास किया I महिलाएं हत्या आरोपियों को उनके सुपर्द करने की मांग कर रही थी | महिलाओं का कहना था कि 24 घंटे का पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तारी का समय दिया था लेकिन अब 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं लेकिन अभी तक हत्या आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं | किसी तरीके से प्रशासन ने समझा-बुझाकर मामला शांत करते हुए महिलाओं को घर भेजा ।ने चेतावनी दी कि यदि सभी रत्ता खाते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह सवेरे कोतवाली में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगी ।
