बालू घाट पर पोकलेन ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, दहशत में लोग

Spread the love



-पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया, एएसपी ने मामले की जांच शुरू करवाई  
पटना। राजधानी पटना में अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। जिले के पालीगंज अनुमण्डल के रानी तालाब थाना क्षेत्र के रानीतलाब गांव के पास स्थित सोन नदी के बालू घाट पर पोकलेन ड्रावर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक ड्राइवर झारखण्ड के माथाडीह गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। गोलीबारी में बालू घाट का एक मुंशी भी घायल है, जिसे बिहटा के निजी नर्सिंग होम में एडमिट किया गया है। हत्या का मुख्य कारण पता नहीं चला है    
  कयास है कि बालू माफिया के द्वारा ही इस हत्या को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस बात से भी सकते में है कि यह हत्या की वारदात रनियातलाब थाना क्षेत्र में हुआ है या भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र में। बहरहाल रनिया तालाब थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है और पालीगंज एएसपी ने इस हत्या के मामले की जांच शुरू करवा दी है। मालूम हो कि बिहार में बालू के खनन और आपसी वर्चस्व को लेकर हमेशा से बंदूकें गरजती रहती हैं। पटना में हुई हत्या की इस घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं और उनको अनहोनी का डर भी सताने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello