प्रयागराज। शनिवार सुबह एक किशोरी बालिका गृह में फांसी पर लटकी मिली। घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस और मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में फांसी लगाने का दृश्य कैद है। जिला प्रोबेशन अफसर का कहना है कि क्षय रोग से पीड़ित किशोरी तनाव में थी। सूचना मिलने पर किशोरी के परिजन भी पहुंचे। इस प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है। करछना की नाबालिग बेटी को मेजा का एक किशोर बहलाफुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी के परिजनों ने करछना थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मई 2019 में किशोरी को बरामद किया। उसे बहलाफुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में किशोरी ने बयान दिया कि वह माता-पिता के पास नहीं जाएगी। इस बयान के आधार पर मजिस्ट्रेट ने उसे बालिका गृह भेज दिया। छह मई 2019 को किशोरी खुल्दाबाद थाने के सामने स्थित बालिका गृह में आ गई। पिता और भाई मौके पर पहुंचे महिला कर्मचारी सुबह साढ़े सात बजे कमरे में पहुंची तो किशोरी फांसी के फंदे पर लटकी मिली। उसकी सूचना पर अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करछना में किशोरी के पिता को सूचना दी। सुबह दस बजे वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी आंखें नम थीं। पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।