काशीपुर। देर रात्रि समय 01:30 बजे काशीपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक बच्ची खुशी पुत्री वसीम निवासी महेशपुरा मजार के पास जिसकी उम्र लगभग 10 वर्ष है वह रात्रि 8:00 बजे से घर से लापता है घरवालों एवं आसपास के लोगों द्वारा काफी ढूंढ खोज के बाद घरवालों द्वारा पुलिस को बताया गया कि उनकी पुत्री का कोई पता नहीं चल पा रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर जीबी जोशी एवं उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट (चौकी इंचार्ज बांसफोडान) द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए मय फ़ोर्स के मौके पर 10 मिनट के भीतर ही पहुंचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण करने के बाद संबंधित लोगों से जानकारी की गई तो प्रकाश में आया कि बालिका ख़ुशी पड़ोसी की डांट से बचने के लिए घर से भाग गई उक्त घटना के संबंध में जानकारी करने पश्चात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस फ़ोर्स द्वारा पूरे इलाके में गहनता से ढूंढ खोज की गई जिस पर ख़ुशी घर से तक़रीबन 200 मीटर दूर एक मकान की आड़ में लगे ठेले के नीचे आड़ में सोते हुए पाई गई बालिका को वहां से लेकर सकुशल समय 02:30 बजे 1 घंटे पश्चात ही बरामद कर घरवालों के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा इतनी त्वरित एवं सार्थक कार्रवाई को देखते हुए घर वालों के साथ साथ पूरे मोहल्ले के लोगों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जीवी जोशी, चौकी प्रभारी रविद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल ताराचंद, कांस्टेबल हेम, कांस्टेबल मनोज चौहान मौजूद रहे।