काशीपुर। आठ वर्षीय बालक के साथ कुकर्म करने तथा बताने पर मारपीट किए जाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मानपुर रोड स्थित एक कालौनी निवासी महिला का आरोप है कि कालौनी में रहने वाले अजय पुत्र नन्हें तथा प्रियांशु पुत्र संजय ने उसके आठ वर्षीय पुत्र के साथ कुकर्म किया और बताने पर मारपीट की। महिला ने इस बाबत पुलिस में तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 377/323 आईपीसी एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार के प्रयास शुरू कर दिये हैं।