काशीपुर। बार एसोसिएशन के सभागार में उत्तराखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राव मुनफेत अली का स्वागत किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी एवं सचिव प्रदीप चौहान ने उन्हें अधिवक्ताओं के समक्ष आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य हरीश नेगी एडवोकेट, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, उप सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, रहमत अली खान सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त कश्मीर सिंह, जयनंदन अग्रवाल, विवेक मिश्रा, वकील सिद्दीकी, उमेश जोशी, अनिल सेहरावत आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।