Aaj Ki Kiran

बार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया वाल्मीकि प्रकट दिवस

Spread the love

काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर के तत्वाधान में भगवान वाल्मीकि का प्रकट दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने मानव समाज को जो संस्कृति प्रदान की उससे पूरा विश्व संचालित हो रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने सनातन संस्कृति का जो उदय किया, उससे पूरे विश्व में सनातन धर्म की पहचान बनी। अधिवक्ता आनंद स्वरूप रस्तोगी, वीरेंद्र चौहान, बलवंत सिंह, भोपाल सिंह, विवेक मिश्रा, अनूप कुमार झा, अरविंद सिंह ने भी अपने विचार रखे। सदस्यों ने भगवान वाल्मीकि को आदि कवि के रूप में भी विभूषित किया। इस मौके पर अध्यक्ष संजय चौधरी, उप सचिव अनिल शर्मा, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, संजीव कुमार, अजय अरोरा, नवजोत सिंह, अंकित चौधरी आदि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *