काशीपुर। बार एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के सभागार में वरिष्ठ अधिवक्ता राम कुंवर चौहान के चौहान सभा काशीपुर के अध्यक्ष बनने पर तथा बार एसोसिएशन के सचिव प्रदीप चौहान का चौहान सभा काशीपुर के कानूनी सलाहकार बनने पर भव्य स्वागत किया गया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा एडवोकेट राम कुंवर चौहान व प्रदीप चौहान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा फूल माला दोनों का स्वागत किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा काशीपुर बार एसोसिएशन बहुत पुरानी एसोसिएशन है और उसके प्रथम अध्यक्ष भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत रहे। एसोसिएशन के तमाम सदस्यों द्वारा राजनीति में तथा सामाजिक क्षेत्रों में साथ ही न्याय क्षेत्रों में काशीपुर का नाम रोशन किया है। एडवोकेट राम कुंवर चौहान व प्रदीप चौहान ने कहा कोई भी पद किसी भी सामाजिक कार्यों से बड़ा नहीं होता है। हम विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी की भावनाओं का आदर करते हुए क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल कायम करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि हम सबको मिलकर काशीपुर के विकास के लिए अलख जगानी है। इस मौके पर ताजबर अब्बास नकवी, प्रदीप चौहान, अनिल शर्मा, सनत पैगिया, भास्कर त्यागी, कैलाश बिष्ट, उमेश जोशी, रहमत अली खान, राजीव कुमार, अमन राणा, मुजीब अहमद आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।