काशीपुर। मोहल्ला महेशपुरा मंे बारबर वेलफेयर समिति द्वारा आज अपने संगठन का विस्तार करते हुए डॉ. एमए राहुल को संरक्षक बनाया तथा सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।
प्रोग्राम की अध्यक्षा करते हुए अजीम सलमानी ने कहा कि संगठन पहले से बेहतर तरीके से काम कर रहा है। आज नए तरीके से संगठन का विस्तार किया गया। जनहित के लिए भी हमेशा काम किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष मोहम्मद नईम सलमानी, उपाध्यक्ष सलमान सलमानी, सचिव साहिब सकलानी, महामंत्री राहुल सूरी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, संगठन मंत्री शादाब सलमानी, प्रचार मंत्री अंजुम सिद्दीकी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद यामीन सलमानी का स्वागत कियसा गया। इस मौके पर शाहिद सलमानी, आफताब, शाहरुख, राशिद, सलीम, राजा, महेश, तुषार, मुस्तकीम सलमानी आदि मौजूद थे।