Aaj Ki Kiran

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की डोली रथ यात्रा का काशीपुर में हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love
मेहरोत्रा इंटरप्राइैजेज पर डोली यात्रा का स्वागत करते हुए



काशीपुर। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला 24वीं डोली रथ यात्रा 29 वर्षीय संपूर्ण उत्तराखंड देव दर्शन के साथ बुधवार देर सायं रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज हीरो शोरूम पर प्रतिष्ठान स्वामी स्व. मुकेश मेहरोत्रा की धर्मपत्नी बीना मेहरोत्रा, पुत्र अर्पित मेहरोत्रा, पुत्रवधू नवदीप मेहरोत्रा एवं अन्यजनों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
डोली रथ यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड देवभूमि की प्रसि( बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शिला डोली यात्रा विगत वर्षों की भांति इस बार भी धूमधाम से निकाली जा रही है। यह डोली रथयात्रा बुधवार को हरिद्वार प्रसि( स्थल हर की पौड़ी से प्रारंभ होकर अपने 24 वर्ष में प्रवेश कर गई है। इसका समापन 30 मई को भगवान श्री रामचंद्र जी के गुरु वशिष्ठ स्वामी रामतीर्थ जी की तपस्थली विशाल पर्वत पट्टी 11 गांव हिदाव विकासखंड टिहरी गढ़वाल में होगा। इस अवसर पर मेयर ऊषा चौधरी, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, राकेश मेहरोत्रा, अरुण चौहान संदीप सहगल एडवोकेट, राजू छीना, मनोज जोशी एडवोकेट, संजय रावल, जितेन्द्र सरस्वती, मुशर्रफ हुसैन, त्रिलोक सिंह अधिकारी, आशीष अरोरा बॉबी, राजा भैया, चंद्रभूषण डोभाल, शरद मेहरोत्रा, सचिन नाडिग एडवोकेट, गौरव सक्सेना, रामचंद्र अग्रवाल, पुनीत कपूर, विनोद होंडा, मनोज जग्गा, )षभ मित्तल, एनसी बाबा, हरदासी लाल, मनोज पंत, योगेश जोशी, इलियास माहिगीर, हनीफ गुड्डू, मंसूर अली मंसूरी, सुभाष पाल, अब्दुल अजीज कुरैशी व विकल्प गुड़िया आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *