काशीपुर। एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के )षि सतपुरूष बाबा फुलसंदे वालों का त्रिदिवसीय आलोकिक दिव्य सत्संग स्थानीय रामलीला हॉल में दोपहर 2 बजे से होगा, जिसमें गुरूदेव अमृतमय बचनों का रसपान करायेंगे। बाबा फुलसंदे वाले दिनांक 30 मई को गुरू गद्दी दरबार फुलसन्दा बिजनौर से प्रस्थान करके प्रातः 11 बजे केवीआर हॉस्पिटल पर पहुंचेंगे। जहां पर संगत द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। उसके बाद वह सत्संग स्थल पर पहुंचेंगे। प्रेस को अवगत कराते हुए समिति एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा काशीपुर के सेवक )षि पाल बैरागी ने सभी धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।