Aaj Ki Kiran

बाबा फुलसंदे वालों का तीन दिवसीय सत्संग आरंभ

Spread the love


बाबा फुलसंदे वालों का तीन दिवसीय सत्संग आरंभ

काशीपुर। एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के )षि सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों का 4 जून से 6 जून तक तीन दिवसीय सत्संग का आयोजन एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा धर्मार्थ सेवा समिति काशीपुर के तत्वाधान में रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में किया गया।
हजारों भक्तों को सम्बोधित करते हुए सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों ने कहा कि ईश्वर एक है। वही पूजा के योग्य है। 33 करोड़ देवता करते तेरी आराधना दोनों हाथ पसार के में मांगू तेरा चांदना। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सबसे पहले वेदों के माध्यम से पूजा होती थी। पूरी सृष्टि की रचना परमात्मा द्वारा की गई है। यह सृष्टि किसी वृक्ष की तरह है। जिस वृक्ष की जड़ उस परमब्रह्मा में है। इस वृक्ष की अनेक शाखाएं देवलोक, ब्रह्मलोक बैकुंठ लोक, पितृलोक, नरक लोक, प्रेत लोक और मनुष्य लोक तक फैली हुई हैं। जिन शाखों पर अनेक जीवात्मा रूपी पक्षी निवास करते हैं अपने-अपने कर्मों के अनुसार सुख-दुख अमृत और मृत्यु को प्राप्त करते रहते हैं। इस अवसर पर विजेंद्र पाल सिंह, मटरू लाल, पुष्कर, मुकेश चौधरी, प्रदीप मिश्रा, मनोज चौधरी, )षिपाल सिंह, धनपति कुबेर, राहुल देवता, सोहंग देवता, संध्या मिश्रा, कंचन पुष्कर, शशि चौधरी, मनीष मिश्रा, वीरमा देवी, आरती अवस्थी सहित सैंकड़ो की संख्या में उनके अनुयाई और भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *