बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल शामिल षडयंत्रकारी सतनाम व सुल्तान को नानकमत्ता लाई पुलिस
रुद्रपुर। पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल षडयंत्रकारी सतनाम सिंह उर्फ काले निवासी कुइयां मोहलिया थाना बंडा जिला शाहजहांपुर को गोरी फंटा नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। एसआईटी की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर नानकमत्ता थाने लायी है। इधर पुलिस हार्ड कोर क्रिमिनल माने जाने वाले सुल्तान सिंह को भी नानकमत्ता थाने ले आयी है। यहां दोनों आरोपियों से पूछताछ कर बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल मुख्य षडयंत्रकारियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। सुल्तान सिंह पर आरोप है कि उसी ने दोनों शूटरों का इंतजाम किया था। दोनों शूटरों को 10 लाख रुपये दलबाग सिंह के माध्यम से दिये गये थे। सुल्तान सिंह से पूछताछ में मुख्य साजिशकर्ता के निकट पहुंचने की उम्मीद है।