बाबा तरसेम सिंह की हत्या की उच्चस्तरीय जांच हो
काशीपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने नानकमत्ता धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम की हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि बाबा तरसेम सिंह पंजाबी महासभा के संरक्षक व मार्गदर्शक थे। उन्होंने सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने और कठोर सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने षडयंत्रकारियों को बेनकाब करने की मांग उठाई है। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भी घटना को दुखदायी बताते हुए इसे जघन्य अपराध बताया।