बाढ़ के बीच जलमग्न शादीघर में स्वास्थ्य कर्मियों ने रचाई शादी

Spread the love


अलप्पुझा। केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के बीच एक अच्छी खबर है। यहां पेशे से स्वास्थ्यकर्मी एक जोड़ा सोमवार को जलमग्न सड़कों पर एल्युमीनियम के एक बड़े बर्तन में बैठकर शादीघर तक पहुंचा और विवाह बंधन में बंध गया। थलावडी में एक मंदिर के निकट जलमग्न शादीघर में दोनों की शादी हुई।
शादी में बेहद गिनती के रिश्तेदार ही आए थे। आकाश और ऐश्वर्या के खाना पकाने के बड़े बर्तन में बैठकर शादी के लिए जाने का का वीडियो सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर छाया है। जिले में बढ़ रहे जलस्तर की रिपोर्टिंग करने वहा संवाददाता आए हुए थे। बाढ़ के बीच इस अनोखी शादी की जानकारी मिलने पर वे वहां जा पहुंचे। नवविवाहित जोड़े ने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना महामारी की वजह से उन्होंने कम ही रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था।
उन्होंने बताया कि उनकी शादी सोमवार को तय की गई थी और शुभ मुहुर्त की वजह से वे इसे टालना नहीं चाहते थे। उन्होंने बताया कि वे कुछ दिन पहले मंदिर आए थे और तब वहां बिल्कुल पानी नहीं भरा था। पिछले दो दिनों में भारी बारिश की वजह से यहां पानी भर गया। दोनों स्वास्थ्यकर्मी हैं और चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello