
काशीपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु अपराधिक किस्म के व्यक्तियों, असलाह, संदिग्ध धनराशि व मादक पदार्थों के विरु( चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुंडा पुलिस द्वारा सूर्या चैकी बाॅर्डर पर डा. मोहम्मद आसिफ अहमद पुत्र अकील अहमद निवासी मौहल्ला ब्रह्मनान, थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद से 2000, 500, 200 व 100 के नोटों में कुल रकम तीन लाख रुपए बरामद किए गए। बरामदा धनराशि को ले जाने के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। मौके पर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, सूर्या चैकी प्रभारी पूरण सिंह तोमर , ैैज् मजिस्ट्रेट मौहम्मद शेख अफगान, मजिस्ट्रेट राजीव कुमार एवं 1ध्2 सेक्शन सीआईएस द्वारा यह बरामदगी की गई। नियमानुसार उपरोक्त धनराशि को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।