बाजपुर – महाराजा अग्रसेन समिति बाजपुर के तत्वाधान में 28 सितम्बर 2022, दिन बुधवार को महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। आयोजन समिति के राजेश गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर 28 सितम्बर 2022, दिन बुधवार को भव्य शोभायात्रा सायं 3 बजे से श्री रामभवन धर्मशाला से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः श्री रामभवन धर्मशाला बाजपुर पहुँचेगी। रात्रि 8 बजे से प्रीतिभोज होगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।