बाजपुर 19 नवम्बर- दि बाजपुर सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र आज से प्रारम्भ हो गया। सूबे के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हवन पूजन कर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान सरकार ने कर दिया है। किसानों को बेहतर सुविधायें दिलाना ही उनका लक्ष्य है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विकास गुप्ता, भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा, भाकियू प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, चीनी मिल जीएम हरवीर सिंह आदि थे। हवन पूजन पं. शिवकुमार शास्त्री व पं. मूलशंकर शास्त्री ने सम्पन्न करवाया।