रामनगर। आपोखरा रेंज में बाघ की मौत होने से वनकर्मियों में हड़कंप मच गया। सुबह वनकर्मी नियमित की तरह गश्त पर निकले इसी दौरान उन्हें आमपोखरा रेंज के कक्ष न 12, शिवनाथपुर बीट एन-1 के पथरूवा नाले में एक बाघ के गंभीर अवस्था में होने की जानकारी मिली। बाघ की सांसें चल रही थीं। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी। वनाधिकारी बाघ के उपचार के लिए घटनास्थल पर रवाना हुए, मगर तब तक वह दम तोड़ चुका था। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि नर बाघ है। बाघ के शरीर पर गहरे जख्मों के निशान से लगता है कि वह आपसी संघर्ष में घायल हुआ होगा। दूसरे बाघ के भी घायल होने की आशंका है। उसे ट्रेस करने की कोशिश की जाएगी। जिससे घायल हुआ दूसरा बाघ का भी उसका उपचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।