काशीपुर। बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में आज यहां सनातन धर्म के अनुयाइयों द्वारा ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें लाल, पीले, गुलाबी व केसरिया रंग के पटके धारण किये काशीपुर के हजारों लोग शामिल हुए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर बारह बजे नगर के मौहल्ला किला तिराहा से प्रारंभ हुई ध्वज यात्रा मुख्य बाजार, एमपी चैक, जीजीआईसी व सुदामालाल स्कूल से माता मंदिर रोड व कटोराताल मोड़ से चीमा चैराहा होकर श्रीरामलीला मैदान पहुंची, जहां यात्रा का विधिवत समापन किया गया। ध्वज यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए श्र(ालु जनों ने पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा पर श्र(ा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद लिया। साथ ही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को खुला अपना समर्थन दिया। ध्वज यात्रा में गंधार अग्रवाल, दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, गगन काम्बोज, विकास शर्मा खुट्टू, पंडा विकास अग्निहोत्री, सर्वेश शर्मा शशि, मनीष चावला, रवि पाल, राजीव परनामी, दीपक अग्रवाल मैंथा, लवीश अरोरा, अवनीश अरोरा, गुरबख्श सिंह बग्गा, अनुपम रस्तोगी, युगल किशोर सिंघल, पुष्कर बिष्ट, सचिन नाडिग, राजाराम यादव, सतन पैगिया, कविता यादव, राधेश्याम प्रजापति, टिंकू छाबड़ा, संयोग चावला, मुकेश जोशी, आशु शर्मा, गौरव चतुर्वेदी पुनीत चतुर्वेदी, नरेश कुमार, विपिन कुमार, विशेष कुमार, मुदित शर्मा, मोहित सहरावत, प्रशांत शर्मा, डाॅ. चंद्रशेखर, राजेश शर्मा, विपुल शर्मा, वरुण दीक्षित आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

mejor sitio para 9 apuestas Que siempre ganaras deportivas
apuestas deportivas multiples [Earlene] combinadas de fútbol
comparación de casas de Apuestas campeon del mundo