बाइक से गिरकर महिला की मौत
काशीपुर। दामाद के साथ अपनी दूसरी पुत्री के घर जा रही एक महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। दामाद ने राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। यूपी के रामपुर क्षेत्र के टांडा बादली निवासी 48 वर्षीय मंजू देवी पत्नी खेम सिंह बुधवार सुबह अपने दामाद विशाल के साथ बाइक से काशीपुर आ रही थीं। उन्हें अपनी बेटी के घर गांव टीला, थाना कुंडा जाना था। दाढ़ियाल रोड पर उनकी बाइक स्पीड ब्रेकर पर चढ़कर बेकाबू हो गई और बाइक पर बैठी मंजू सड़क पर गिर गई। सड़क में सिर लगने से वह बेहोश हो गई। हादसे में विशाल को भी खरोंच आईं। दामाद विशाल ने राहगीरों की मदद से मंजू देवी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के परिवार में पति के अलावा तीन पुत्रियां और एक पुत्र है।