Aaj Ki Kiran

बाइक सवार पति पत्नी दो मासूम बच्चों पर खूंखार तेंदुए ने मारा झपटा

Spread the love

पति पत्नी घायल , मासूम बच्चे सकुशल

रिपोर्ट अनिल शर्मा


ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) बाइक पर सवार पति पत्नी व दो मासूम बच्चों पर खूंखार तेंदुए ने तेदुंए ने हमला कर दिया। इसमें बाइक सवार पति पत्नी ब दो मासूम बच्चे बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जबकि गनीमत रही बाइक पर दोनो मासूम बच्चों के खरोच तक नहीं आई । राहगीरों ने आनन-फानन में हेलो को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया ।
कोतवाली क्षेत्र के गाब शरबतनगर निवासी मकसूद अहमद अपनी पत्नी सादमा और दो बच्चों के साथ बुधवार को देर शाम वापस जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा से एक बाइक से आ रहा था। तभी ठाकुरद्वारा सुरजननगर मार्ग पर स्थित पैटोल पंप के निकट गन्ने के खेत से निकलकर तेदुंए ने बाइक पर झपट्टा मारकर हमला बोल दिया। इसमें बाइक सवार दंपति तेदुंए के हमले से सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जबकि गनीमत रही कि बाइक सवार दोनों बच्चों को कच्चे मार्ग पर गिरने से कोई चोट नही आयी है। इसमें मकसूद की पत्नी सादमा गंभीर पर से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए सुरजननगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते चलें कि क्षेत्र में तेंदुओं का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है | जो थमने का नाम नहीं ले रहा है । हालांकि वन विभाग लगातार क्षेत्र में कांबिंग कर लोगों को सावधान रहने की अपील कर रहे कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *