अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद )। दिन छिपते ही बाइक सवारों के सामने सड़क पर अचानक तेंदएं ने दहाड़ लगा दी I तेंदुआ देख बाइक सवारों के होश उड़ गए, भाग कर जान बचाई I तेंदुए की सूचना पर ग्रामीण एकत्र होकर लाठी डंडे तवल लेकर घटना की और दौडे । तेंदुआ भीड़ को आता देख गन्ने के खेतों में दहाड़ मारता भाग गया । तेंदुए की सूचना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव दारारापुर निवासी मोहम्मद फुरकान पानू वाला निवासी वीर सिंह अपनी वाइकों से रविवार की शाम 7:00 बजे दारापुर पानूवाला मार्ग से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान गन्ने के खेतों से निकलकर अचानक तेंदुआ बाइको के सामने आ गया । तेंदुए को देख दोनों बाइक सवारों के होश उड़ गए । पलक झपकते ही उन्होंने अपनी बाइक को आबादी की ओर दौडाते हुए भाग कर अपनी जान बचाई । इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी I ग्रामीण भारी संख्या में एकत्र होकर लाठी डंडे लेकर घटना की ओर दौड़े । तेंदुआ भीड़ को अपनी ओर आता देख गन्ने के खेतों में छुप गया । ग्रामीणों का कहना है कि बीते 20 दिन से तेंदुआ आबादी की ओर अलग-अलग सड़कों पर दिखाई दे रहा है । कई बार वन विभाग को सूचना दी गई । दो बार टीम में आकर जांच भी की I गांव के सुरेंद्र सिंह हरकेश सिंह भूपेंद्र सिंह सुनहरी सिंह रिजवान कयूम इब्ने हसन आदि का कहना है कि तेंदुए की दहशत से क्षेत्र के लोग परेशान हैं उन्होंने वन विभाग से तेंदुआ पकड़ भाई जाने की मांग की है । उधर बंद क्षेत्र अधिकारी रमेश जोशी ने बताया कि कई बार वन विभाग की टीम को कांबिंग के लिए भेजा गया है । फिर से टीम को भेजकर वह तेंदुए की लोकेशन ट्रेस कराने के बाद ही पिंजरा लगाया जाएगा । ग्रामीणों से उन्होंने सावधानी बरतने की अपील की ।