बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य चोरी की दो बाइक समेत गिरफ्तार

Spread the love


नानकमत्ता । पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र  द्वारा चलाए जा रहे आॅपरेशन क्रेक डाउन के तहत बाइक चोर गिरोह पर कार्यवाही करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक बरामद की गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी  खटीमा के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया था। बीती 15 अक्टूबर को गुरुद्वारे के पास इण्टर काॅलेज के गेट से बाइक संख्या-यूपी-06-एएन-0581 तथा 20 अक्टूबर को गुरद्वारे के गेट से बाइक संख्या- यूपी-27-एआर-4800 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। तहरीर के आधार पर थाने में धारा 379 के तहत केस दर्ज कर बाइक चोरों को पकड़ने व बाइक बरामदगी के प्रयास शुरू किये गये। थाना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी केसी आर्य के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी की दो बाइक  बरामद करते हुए  विपिन सिंह उर्फ विपुल पुत्र गुमानी सिंह निवासी ग्राम सरोजा, सूरज सिंह पुत्र रूप सिंह तथा विकास सिंह पुत्र मुकेश सिंह निवासीगण नबी नगर थाना नानकमत्ता उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक तीनों  अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जो नानकमत्ता क्षेत्र में गिरोह बनाकर बाइक चोरी कर रहे थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी केसी आर्य, उपनिरीक्षक जावेद मालिक व धर्मेंद्र आर्य, कां.बोबिंदर कुमार, दिनेश चंद्र, रमेश चंद्र भट, नरेंद्र रौतेला, सुरेश कुमार, देवेंद्र शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello