काशीपुर। बाइक चोरी के शातिर वांछित अभियुक्त को चोरी की दो बाइकों सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्रांतर्गत बाइक चोरी की घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा द्वारा तत्काल टीम गठन करने का आदेश दिया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के निर्देश पर चौकी प्रभारी बासंफौड़ान उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मौहल्ला अल्लीखां क्षेत्रांतर्गत वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रोहित पुत्र सोमपाल निवासी मौहल्ला महेशपुरा बाल्मीकि बस्ती काशीपुर शातिर किस्म का अपराधी है, जिसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने एक बाइक नवम्बर माह में मुख्य बाजार से भी चोरी थी। उसकी निशादेही पर पुलिस ने उक्त बाइक भी बरामद कर ली गयी। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरियां करता है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई सुनील सुतेड़ी, दीपक जोशी, सतीश उपाध्याय कां. अनिल कुमार व तारा चन्द्र थे।