काशीपुर। कुण्डा थाना अन्तर्गत मिस्सरवाला निवासी शाहीन परवीन पत्नी मोबीन ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 6 सितम्बर की दोपहर उसकी पल्सर बाइक संख्या-यूके18डी-3863 रामनगर रोड पर रॉयल इन्फील्ड एजेंसी के बाहर खड़ी थी कि कोई उसे चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 309 आईपीसी के तहत बाइक चोरी का केस दर्ज कर बाइक बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।