बाइक चोरी का खुलासा, 21 बाइकें बरामद

Spread the love

हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस के हाथ मंगलवार की शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर वाहन चोर गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने करीब दो दर्जन चोरी की बाइके बरामद की है। जिनको वाहन चोर गिरोह ने बहादराबाद, रानीपुर, सिड़कुल समेत अन्य थाना क्षेत्रें से चोरी की गयी है। जिनमें 11 बाइके उक्त तीन थाना बहादराबाद, रानीपुर, सिड़कुल क्षेत्रें से चोरी की गयी है। उक्त थानों में बाइक चोरी के सम्बंध में मुकदमें दर्ज है। डीआईजी ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 35 हजार के इनाम देने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बुधवार को बहादराबाद थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों में जनपद के थाना बहादराबाद, सिडकुल, रानीपुर क्षेत्र में सिलसिलेवार मोटर साइकिल चोरियों की घटनाओं में तेजी देखी गयी थी। थानाध्यक्षों को तत्काल बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए कड़ निर्देश दिये गये थे। पुलिस बाइक चोरी की घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास कर उनकी तलाश में जुटी थी। बाइक चोरों तक पहुंचने के लिए थानाध्यक्षों द्वारा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था। पुलिस की टीम और मुखबिर बाइक चोरों तक पहुंचने के लिए हरसम्भव प्रयास में जुटे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा को मुखबिर से मंगलवार की शाम को सटीक सूचना मिली कि बाइक सवार चार संदिग्ध शांतरशाह की ओर जा रहे हैं, जोकि चोरी की मोटरसाइकिलों को ठिकाने लगाने की फिराक में है। सूचना को गम्भीरता से चलते हुए बहादराबाद पुलिस की टीमे चुपचाप बाइक सवार संदिग्धों का पीछे लग गयी। एसएसपी ने बताया कि शांतरशाह रोड पर मोबाइल टावर के नजदीक बने खंडहर में पहुंचते ही पुलिस टीम ने बाइक सवारों को दबोच लिया। जिनकी निशानदेही से पुलिस टीम ने खंडहर से चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद की। जिसकी जानकारी बहादाबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने आलाधिकारियों को दी। पुलिस टीम चोरी की बाइकों समेत बाइक चोर गिरोह को लेकर थाने पहुंची। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मुकुल कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी हरि सिंह चैक भैन्सवाल रोड थाना नूरवाला जिला पानीपत हरियाणा, हाल महादेवपुरम थाना सिडकुल जिला हरिद्वार, संजू कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी पुराना धामपुर हुसैनपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर, हाल महादेवपुरम थाना सिडकुल जिला हरिद्वार, आसिफ पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी, जिला हरिद्वार और आश मोहम्मद पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम मिर्जापुर मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि 11 बाइके गिरोह ने बहादराबाद, रानीपुर और सिडकुल थाना क्षेत्रें से चोरी की है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सिडकुल स्थित फैक्ट्रीयो में काम करते है। लेकिन अधिक पैसा कमाने के लालच में उन्होंने बाइक चोरी करने का प्लान बनाकर एक गिरोह तैयार किया। बाइक चोरी के गिरोह का सरगना मुकुल है, जोकि सिडकुल थाने से जेल जा चुका है। फैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद मुकुल अपने साथी सोनू, आसिफ और आसिफ के जीजा आश मोहम्मद के साथ बाइक चोरी की योजना तैयार कर उसको गिरोह अंजाम देता था। चोरी की बाइकों को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी स्थानीय होने के कारण आसिफ और उसके जीजा आश मोहम्मद को सौपी गयी थी। गिरोह बुधवार को चोरी की बाइकों को ठिकाने लगाने के इरादे से जा रहा था कि पकड़ा गया। पुलिस 10 अन्य चोरी की बाइकों के जानकारी भी जुटाने का प्रयास कर रही हैं कि गिरोह ने उनको कहा-कहा से चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। बडे पैमाने पर बाइक चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को गढवाल परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल की ओर से 35 हजार का इनाम देने की घोषणा की गयी है। (फोटो-03)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello