काशीपुर। बाइक चोरी कर ले गये युवक को दबोचने पर उसने चाकू से हमला बोल दिया। साहस का परिचय देते लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना टांडा दढ़ियाल जिला रामपुर यूपी निवासी गुलाम साबिर पुत्र गुलाम कादिर ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह काशीपुर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। जकी पुत्र शराफत खां भी वहीं कार्यरत हैं। बीती 7 मार्च को मुरादाबाद रोड पर एक लैब के सामने खड़ी जकी की बाइक चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में उक्त बाइक चोरी कर ले जाते युवक को 16 मार्च को एक मेडिकल स्टोर के निकट देखकर पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। लोगों की मदद से हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने धारा 324 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना पुत्र इंतजार हुसैन निवासी भोजपुर ;मुरादाबादद्ध बताया गया है।
