’112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को उतारा नीचे
कोरबा। कोरबा जिले के दर्री स्थित अगारखार बस्ती में रहने वाला बाबू सिंह कंवर शराब के नशे में धुत्त होकर अपने ही घर के पास मौजूद 150 फिट उंचे एयरटेल के टाॅवर पर चढ़ गया। बाबू सिंह कंवर बाइक की मांग कर रहा था लेकिन परिजन उसे बाइक नहीं दिलवा रहे थे। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया। बताया जा रहा हैं की इससे पहले भी 2 बार टॉवर में चढ़ चुका है, जिसके बाद गाड़ी परिजन द्वारा लिया चुका है जिसे 2 महीने बाद बेच दिया गया था। बार बार परिजन को धमकी देता रहता है लोगों ने जब उसे टाॅवर पर चढ़े देखा तब 112 को फोन किया। सूचना मिलते ही 112 की टीम के साथ दर्री थाने में पदस्थ एसआई सारथी मौके पर पहुंचे और उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा। बाबु सिंह कंवर को नीचे उतारने में दर्री थाना के स्टाफ ओम निराला, ओम प्रकाश और शैलेंद्र की भूमिका सराहनीय रही।