बहू ने बनाई जहर मिला कर चायः पीने से ससुर-देवर-भतीजे की हालत खराबःमासूम की मौत

Spread the love



बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बहू ने अपने पति समेत ससुराल वालों से छुटकारा पाने के लिए सुबह खुद से बनाई चाय में जहर मिला दिया, जिसे पीने के बाद घर आये मेहमानों समेत ससुर व देवर की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में 5 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को देवर की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी महिला के किसी अन्य से नाजायज संबंधों से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन प्रथम दृष्टया उसने पति समेत ससुराल वालों से छुटकारा पाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।
  बहराइच के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मछियाही गांव में सुबह पंचम जायसवाल के घर पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब लोगों ने रोज की तरह सुबह की चाय पी। घर की बड़ी बहू अंकिता, जो एक महीने बाद अभी कल ही अपने मायके से ससुराल आई थी, उसने ही सुबह की चाय तैयार की थी। चाय पीने से बहू अंकिता के ससुर पंचम, देवर जीतेन्द्र, देवर की मासूम बेटी सृष्टि, मौसेरी ननद शिवानी व मौसेरी ननद के डेढ़ वर्षीय बेटे रुद्रांश की हालत बिगड़ गई। पीड़ितों को बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां डेढ़ वर्षीय मासूम रुद्रांश की मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना पर पुलिस मछियाही गांव में पंचम के घर पहुंची, पुलिस ने जब घर की बड़ी बहू अंकिता, जिसने ये चाय तैयार की थी, कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। अंकिता के मुताबिक, वह अपने पति पूरन व अपने ससुराल वालों से छुटकारा पाना चाहती थी, तो उसने ही सुबह अपने हाथों बनाई चाय में जहर मिला दिया था। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया व विधिक परीक्षण हेतु घर में बनी चाय को बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello