बहन को उतारा मौत के घाट, भाई कर रहा था राखी बंधवाने का इंतजार

Spread the love

हिसार । ‎एक ‎विवा‎हिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है ‎‎कि युवती की सुसरालवालों ने उसे मौत के घाट उतारा है। एमसी ने उन्हें फोन करके बताया कि उनकी बेटी की मृत्यु हो चुकी है और वो आकर उसे संभाल लें। सूचना ‎मिलते ही अनिता देवी अपनी बेटी की ससुराल पहुंची तो वहां घर का कोई भी सदस्य नहीं था। बस उसकी बेटी आरती की लाश पड़ी थी। बताया जा रहा है ‎कि कैथल निवासी अजय व उसकी मां अनिता देवी को रक्षाबंधन का इंतजार था। रक्षाबंधन पर अजय की बहन आरती को राखी बांधने के लिए अपने मायके आना था। लेकिन इससे पहले ही आरती की मौत हो गई। जानकारी के मुता‎बिक, कैथल निवासी 26 वर्षीय आरती की लगभग डेढ़ साल पहले बरवाला में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले सुमित के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद उन्हें एक लड़का पैदा हुआ। आरोप हैं कि सुमित आरती के साथ मारपीट करता था और झगड़ा करता था। कई बार पंचायतें हो चुकी थी मगर फिर भी सुमित उनकी बेटी को तंग रखता था। आरती को उसके पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीट पीटकर मार डाला। आरती के भाई अजय व मां अनिता देवी के अनुसार आरती ने राखी के त्यौहार पर घर आने के लिए कहा था। इस बहाने वो अपने दामाद से उनके सुखी जीवन के बारे में भी बात कर लेती, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। वह कानून से मांग करती हैं कि उनकी बेटी को न्याय दिलवाया जाये। आरती की लाश को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए हिसार सामान्य अस्पताल ले जाया गया। मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello