मृतक की जेब से हुई नशे में इस्तेमाल सलोशन की शीशी
पुलिस युवक की मौत की सही वजह को खंगालने में जुटी
हरिद्वार,। बहन की मौत से दुखी भाई ने शुक्रवार की रात को कांगड़ा पुल से गंगा में छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने युवक का शव शनिवार की सुबह पुल के नीचे से बरामद कर लिया। जिसकी पेंट की जेब से पुलिस ने नशा करने के लिए इस्तेमाल सालेशन की शीशी बरामद की है। बता दें कि मृतक की बहन ने शुक्रवार की सुबह मायके में फांसी पर लटकर जान दे दी थी। पुलिस ने भाई-बहन के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक अवारा किस्म का युवक था, जिसपर गैर इरादन हत्या समेत एनडीपीएस के कई मामले कोतवाली नगर में मुकदमें दर्ज है। जोकि क्षेत्र में चरसी के नाम से चर्चित था। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस ने लोगों की सूचना पर कांगडा पुल के नीचे से एक युवक का शव बमराद किया है। जिसकी शिनाख्त मोनूू गुप्ता उर्फ चरसी पुत्र स्व- मदन गोपाल (35)निवासी हिल बाईपास खड़खडी हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी। मृतक की जेब से नशा करने में इस्तेमाल सलोशन की शीशी बरामद की है। बताया जा रहा हैं कि पंतद्वीप स्थित एक झोपडी निवासी साधु ने बताया कि ने बीती रात युवक को घर भेजने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बहन की मौत से बहुत दुखी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। बता दें कि मृतका की बहन श्रुति गुप्ता पत्नी शिवम गुप्ता (21) ने किन्हीं कारणों के चलते पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था। बताया जा रहा हैं कि मृतक अवारा किस्म का युवक था जोकि शराब व नशे के कारोबार में लिप्त था। जिसपर वर्ष 2015-16 में गैर इरादन हत्या सहित एनडीपीएस में कई मुकदमें कोतवाली नगर में दर्ज है। पुलिस ने भाई-बहन के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए घटना की तह में जाने का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस मृतक के पूरे दिन की दिनचर्या को भी खंगाल रही हैं कि पूरे दिन वह कहा कहा गया और किस किस से मिला। युवक की मौत की सही वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही उसकी मौत से पर्दा उठ सकेगा।