रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ के मुरबंदा थाना क्षेत्र में एक कार और बस के बीच हुई भीषण टक्कर में कार धू-धू कर जलने लगी। बस का अगला हिस्घ्सा भी आग की चपेट में आने से जल गया है। इस हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। इस दुर्घटना में कुछ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, रामगढ़-बोकारो मार्ग के रजरप्पा के तहत आने वाले मुरबंदा थाना क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रही बस और एक वैगनर कार में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि एक दूसरे टकराने के बाद कार में आग लग गई। कार में लगी आग की चपेट में आने से बस के अगले हिस्से में भी आग लग गई। इस हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। रात 8 बजे बस बोकारो से रामगढ़ आ रही थी, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए जबकि बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों में लगी आग को बुझा दिया। पुलिस ने इस हादसे में मारे गए लोगों के शवों को अपने कब्घ्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क दुर्घटना के बाद यह मार्ग भी बाधित हो गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे आमलोगों को अपने गंतव्घ्य तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
बता दें कि कुछ दिनों पहले झारखंड के सरायकेला स्थित चैका थाना क्षेत्र के चैका-कांड्रा सड़क मार्ग घाटदुलमी घाटी के पास एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था। बस और कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में कार सवार कुकड़ू के तिरुलडीह गांव निवासी समीर अंसारी व ईचागढ़ गौरांगकोचा गांव निवासी रेशमा खातून की मौके पर ही मौत हो गई थी।