ऊना । हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब में हरियाणा रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार सबह तड़के ऊना-अम्ब रोड पर गांव बडूही के बाजार में यह बस दुर्घटना पेश आई। हादसा सुबह 3.40 पर हुआ। हरियाणा रोडवेज की बस फरीदाबाद से बैजनाथ जा रही थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस पेड़ से टकराने के बाद दूसरी तरफ एक मकान में जा घुसी। घर की दीवार गिरने से अंदर सोए हुए परिवार को भी गंभीर चोट आई है। घायलों को 108 एंबुलेंस में डालकर ऊना अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस चैकी जोल और पुलिस थाना अंब के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए थे। घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते चालक नियंत्रण नहीं रख पाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।