काशीपुर। बहुजन समाज पार्टी द्वारा धनोरा पट्टी में प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोकसभा प्रभारी सतपाल सिंह बल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बहनजी का आदेश है ‘चलो गांव की ओर’ जिसके तहत बसपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हर गांव हर सेक्टर पर पहुंचकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम ने कहा है 2023 में युवाओं को सदस्य बनाकर आने वाले नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत चुनाव में दमखम से बसपा प्रत्याशी उतारे जाएंगे। इस दौरान काशीपुर के विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष डाॅ. एमए राहुल, अख्तर अली, इंद्रपाल, इंद्रजीत सिंह सागर, राजेश कुमार, मोहित कुमार, राजीव कुमार, गौरव जाटव, अंकित जाटव, मोहम्मद उमर, मोहम्मद असलम, राजीव कुमार, मोहित वर्मा, रोहित शर्मा व पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मीटिंग में मौजूद रहे।