
काशीपुर। बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय एक मीटिंग का आयोजन अनाज मंडी गेस्ट हाउस में प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह, विधायक हाजी शहजाद, विधायक शरबत करीम अंसारी, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गौतम, लोकसभा प्रभारी आरबी सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम,के नेतृत्व में किया गया, जिसमें आगामी1 अक्टूबर को सुल्तानपुर पट्टी में होने जा रहे प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को लेकर चर्चा की गयी। साथ की लोकसभा चुनाव एवं नगर निगम के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गयी। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से हर विधानसभा में पहुंचने की बात कही गयी। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल, आफताब आलम, महासचिव कमर अब्बास, कोषाध्यक्ष मुमताज मंसूरी, नगर प्रभारी आरिफ मंसूरी, तबरेज सिद्दीकी, साहिब सकलानी, खूब सिंह, अफसर अली, माजिद, राशिद, इंद्रपाल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।