काशीपुर। शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में बसंत पंचमी पर्व पर गायत्री परिवार के संस्थापक परम् पूज्य वेद मूर्ति तपोनिष्ठ गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्म दिवस ज्ञान को बढ़ाने वाली मां सरस्वती का पूजन कर पंच कुंडीय यज्ञ के साथ 5 पारी में यज्ञ में आहुतियां दी गईं एवं गुरुदेव द्वारा लिखित साहित्य स्टाॅल भी लगाया गया एवं एक कलश, एक अखण्ड दीपक के माध्यम से नये परिवारों को जोड़ने का संकल्प लिया गया जिसे आज से शुरु कर दिया है। जिसमें गायत्री परिवार की श्रीमती पुष्पा झा, श्रीमती अनीता चैहान, श्रीमती आभा राजपूत, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती दमियांती, कुलदीप चैहान, सोमपाल, महिपाल के अलावा समस्त गायत्री परिवार का सहयोग रहा।