बवाल के बाद पुलिस प्रशासन ने किया बुलडोजर एक्शन
-बड़ी संख्या में लगाये गये स्मार्ट विद्युत मीटर

नालियों पर बनी स्लैब तोड़ती जेसीबी
काशीपुर। मौहल्ला अल्लीखां में रविवार की जुलूस निकालने के दौरान हुए बबाल के बाद सोमवार को पुलिस व प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए उपद्रवियों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर एक्शन किया तथा अवैध रूप से इस्तेमाल की जा रही बिजली पर भी नकेल कसी।
मौहल्ला अल्ली खां में रविवार रात हुए बवाल के बाद पुलिस ने जहां उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ की कार्रवाई की, वहीं प्रशासनिक अमला बुलडोजर लेकर मौहल्ला अल्ली खां चौक पर जा धमका। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यहां अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। अवैध अतिक्रमण व स्लेब्स आदि तोड़े जा रहे हैं। इसके अलावा विद्युत विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से इस्तेमाल की जा रही बिजली पर कार्यवाही की। बड़ी संख्या में लोगों के घरों में स्मार्ट विद्युत मीटर लगाये गये, ताकि विद्युत चोरी रोकी जा सके। वहीं पथराव जैसी किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ड्रोन की मदद ली गई है। ड्रोन कैमरा ऊपर से पूरी स्थिति पर पैनी निगाह रखे हुए रहा, जिस कारण किसी भी छत से कोई पत्थरबाजी की घटना नहीं हो सकी। इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला व कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी समेत आसपास के सभी थानों व चौकियों की पुलिस तथा पीएसी मौके पर मौजूद थी। समाचार लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में थी।