काशीपुर। पुलिस ने कच्ची शराब बनाने व बेचने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा है। ग्राम फिरोजपुर निवासी जबर सिंह पुत्र जगत सिंह से 92 पाउच अवैध कच्ची शराब, ग्राम रम्पुरा निवासी पिंटू सिंह उर्फ काका से कच्ची शराब की कसीदगी करना व मौके से शराब बनाने के उपकरण व 45 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद की। रम्पुरा के ही निवासी मंदीप पुत्र गुरदीप सिंह कच्ची शराब की कसीदगी करना व मौके से शराब बनाने के उपकरण व 40 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ पकड़ा है।