रुड़की। सुल्तानपुर में हथियारबंद बदमाशों ने दो घरों में घुस बंधक बनाकर लाखों की नगदी और जेवर लूट फरार हो गए। बदमाश एक युवक को भी साथ ले गए। काफी दूर जाकर उसे छोड़ा। एक साथ दो घरों में लूट से पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को तलाश कर रही है। इस्लाम ने आईओसी पेट्रोल पंप के पीछे की कालोनी में नया मकान बनाया है। वह परिवार सहित नए मकान में रह रहा है। रविवार रात इस्लाम, उसकी पत्नी रेहाना, बेटा शोएब, बेटी चांदनी व सोनम, बहु हिना व पोती लीबा घर में थे अचानक आधी रात मे तमंचे, बंदूक व तलवार से लैस 4 हथियारबंद बदमाश मकान में घुसे और सभी को बंधक बना लिया और कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने घर में रखे 49500 रुपये, 750 ग्राम चांदी व पांच तोले सोने के जेवर लूट लिए। इसके बाद पड़ोस में बने नौशाद के मकान में घुस गए। वहां भी उन्होंने नौशाद, उसकी पत्नी भूरी, बेटे सलमान व शहबाज, बेटी गुलशन व आयशा को बंधक बनाकर 80 हजार व नौशाद की जेब के 2100 रुपये लूट कर चारों बदमाश भाग गए। बदमाश नौशाद के बेटे शहबाज को भी अपने साथ ले गए। घर से काफी दूर जाकर उन्होंने शहबाज को छोड़ गए। पीड़ित परिवारों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ बीएस चौहान, कोतवाल प्रदीप चौहान व सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा मौके पर पहुंचे और दोनों परिवारों से घटना की विस्तार से जानकारी ली। कोतवाल चौहान ने बताया कि नौशाद की तहरीर पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।