काशीपुर। अज्ञात बदमाश एक घर में घुसकर महिला व उसके बच्चों के कान पर तमंचा व चाकू रखकर लाखों के जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार दड़ियाल रोड पर बाधवा रिसोर्ट के पास, काशीपुर निवासी बबीता कुमारी पत्नी विजय पाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति बीएसफ में नौकरी करते हैं। वे घर पर नहीं रहते हैं। विगत 4 अगस्त को 4 अज्ञात लोग उसके घर में घुसे और उसके व उसके बच्चों के कान पर तमंचा व चाकू लगाकर 25,000 रुपए नकद, तीन सोने की अंगूठी, तीन जोड़े सोने की झुमकी, 1 सोने की चैन, 2 सोने के मंगल सूत्र, एक सोने का नाक का फूल, एक जोड़ी चांदी की पायल, 8 चाँदी के बिछुए तथा एक जोड़ी चांदी के दस्तबंध तथा अन्य सामान लेकर फरार हो गये।