Aaj Ki Kiran

बदमाशों का आतंक : लूटपाट का विरोध करने पर सर्राफ को मारी गोली, घायल सर्राफ ने सरिया मार कर क्या बदमाश हो गया

Spread the love

पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
अनिल शर्मा
मूंढापांडे ( मुरादाबाद )
जनपद में लूटपाट की वारदातें तेजी से बढ़ने लगी हैं। गुरुवार की रात को बेखौफ बदमाशों ने दलपतपुर में सर्राफ से लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाश ने सर्राफ पर फायर कर दिया। सर्राफ ने जांबाजी दिखाते हुए सरिये से वार करके एक बदमाश को जख्मी कर दिया और पुलिस को खबर कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

घायल बदमाश शिवा अस्पताल में।
सर्राफ ने बदमाश के सिर पर पाइप मारा

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के चमरौवा निवासी सुमित कुमार वर्मा की दलपतपुर में सिंडीकेट बैंक के नीचे सर्राफ की दुकान है। शाम करीब सात बजे वह दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने घर ले जाने के लिए भांजे आकाश वर्मा को समोसे लेने के लिए भेजा था। इसी बीच बाइक से दो बदमाश आए और तमंचा तान कर नकदी और जेवर निकालने को कहा। सुमित ने विरोध किया तो बदमाश ने गोली चला दी। गोली सुमित के कंधे में लगी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दुकान में रखा पाइप उचाकर बदमाश से सिर में मार दिया। पाइप लगने से बदमांश दुकान में गिर पड़ा, जिसपर सुमित ने शटर बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। सुमित के भांजे आकाश ने बताया कि वह समोसे लेकर दुकान पर आया तो शटर बंद था, उसने शटर उठाया तो अंदर मामा सुमित और बदमाश लहुलुहान थे।

बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश

सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ व मूंढापांडे की पुलिस आ गई। पुलिस ने सुमित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया तथा बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश का नाम शिवा पुत्र लालमन बताया गया है। पुलिस ने शिवा से पूछताछ के आधार पर दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश टीमें भेज दी हैं। एसपी सिटी का कहना है कि जल्दी ही बदमाश को गिरफ्तार करके घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *