बडी मात्रा मे अफीम व स्मैक समेत 7 तसकर पकडे

Spread the love

बरेली। एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 7
तस्करों के पास से 2.900 किलो अफीम एवं 270 ग्राम स्मैक बरामद कर उन्हें गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद किए गए मादक पदार्थों की कीमत 1.5 करोड़ रुपए बताई गई है। फरीदपुर इलाके से अफीम और स्मैक की तस्करी की जा रही थी।बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने कई तस्करों को भारी मात्रा में अफीम और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद एसएसपी ने एसओजी के साथ थाना पुलिस को तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। शुक्रवार की रात फरीदपुर इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली की ढकनी गांव की ओर से तस्कर अफीम और स्मैक की खेप सप्लाई करने जा रहे हैं। हरकत मे आई एसओजी के साथ पुलिस टीम ने घेराबंदी करके सात तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस उनके पास से 2.900 किलो अफीम एवं 270 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम फरीदपुर के नगरिया विक्रम निवासी इरफान,भूरे खां गोटिया मोहल्ले का तस्लीम, शाकिर, जावेद, गुलशन,एवं फतेहगंज पूर्वी के रधोली का आकाश,सीबीगंज के राघवपुर का हनीफ बताया। पकड़े गए बदमाशों के पास से 9600 का कैश,5 मोबाइल एवं दो बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस ने सातों तस्करों को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello