शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में एक निजी बस सड़क से लुढककर किनारे पर अटक गई। हादसे में दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे पर अटक गई। अगर नीचे गिरती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। पुलिस जांच कर रही है। बुधवार सुबह एक निजी बस कोटखाई के कलबोग से शिमला जा रहा रही थी। सुबह के समय 6.30 बजे कोटखाई के कलबोग से 200 मीटर की दूरी पर शिमला की ओर यह बस सड़क से बाहर हो गई है। बस में कुल छह लोग सवार थे। इनमें 2 सवारों को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।