
दीपक बाली ने कहा – काम ना करने वाले नेताओं को चार चार मौके देने वाली जनता मुझे बस एक मौका दे
काशीपुर। आम आदमी पार्टी का न सिर्फ वोट बैंक बढ़ रहा है बल्कि उसका परिवार भी निरन्तर बढ़ता जा रहा है। पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़े गुरुद्वारे के पूर्व मुख्य ग्रंथि मनजीत सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए तो उधर बीडीसी सदस्य सुनील नारंग व उत्तराखंड पंजाबी महासभा युवा के स्थानीय उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह उर्फ बंटीने भी अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों में विश्वास दिखाते हुए पार्टी की सदस्यता ले ली ।वही ग्राम रामजीवनपुर में पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश कुमार व राम औतार एवं बूथ अध्यक्ष जगदीश की संयुक्त अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सोना देवी , निक्कू , मुकेश कुमार , राम परवेश , भिरगू , जनार्धन , सुनील , हसमुद्दीन , रवि सहित दर्जनों ग्रामवासियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। काशीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए इन सभी का पार्टी की नीतियों में विश्वास जताने पर आभार जताया।
इस अवसर पर श्री बाली ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद जिन्होंने जनता का वोट लिया उन्होंने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया मगर पहली बार ऐसा होगा कि उन्हें जनता का जोभी एक-एक वोट मिलेगा उसका कर्ज वे काशीपुर क्षेत्र का शानदार विकास करके चुकाएंगे। उन्होंने एक बार फिर जनता का आह्वान किया कि इस बार वह भाजपा और कांग्रेस दोनों से किनारा करते हुए केवल काम की राजनीति पर ही विश्वास जताए और उत्तराखंड के साथ-साथ काशीपुर के नव परिवर्तन हेतु केवल झाड़ू का ही बटन दबाए ।जहां तक कांग्रेस का सवाल है वह केवल भाजपा को चुनाव जिताने के लिए खड़ी होती है क्योंकि उसे चुनाव हारने की आदत पड़ चुकी है और भाजपा विकास के नाम पर जनता को मूर्ख बनाती है इसलिए यदि भाजपा को चुनाव हराना है तो जनता को चाहिए कि वह कांग्रेस के बजाय केवल आम आदमी पार्टी की झाड़ू के चुनाव चिन्ह का ही बटन दबाए। श्री बाली ने कहा कि वह काशीपुर की जनता से केवल एक बार मौका देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव जीतकर यदि काम ना किया तो फिर जनता के बीच दोबारा वोट मांगने कभी नहीं जाएंगे लिहाजा जब जनता उन नेताओं को बार-बार वोट दे सकती है जिन्होंने जनता को विकास के नाम पर खून के आंसू रुलाया तो क्या काशीपुर की महान जनता मुझे केवल एक मौका नहीं दे सकती? श्री बाली ने आज शंकरपुरी केशव पुरम श्याम पुरम प्रकाश सिटी अंबा बिहार आर के पुरम में डोर टू डोर जाकर जनता से काशीपुर के विकास के लिए वोट मांगा। उनके साथ जिला अध्यक्ष मुकेश चावला अमित सक्सेना अजयवीर आदि साथ रहे उधर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमन बाली महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लाल लखचोरा कारगिल युद्ध के घायल सैनिक विनोद सिंह नेगी अशोक कुमार युवा नेता आकाश मोहन दीक्षित पवित्र शर्मा आयुष मेहरोत्रा नूर मोहम्मद सोहेल अब्बास सोहेल अंसारी विजय कुमार शर्मा मनोज कुमार शर्मा नील कमल शर्मा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत सूरजी बिष्ट मधुबाला सचदेवा पूजा अरोरा एडवोकेट श्वेता सिंह आदि ने अलग अलग टीम बनाकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर जनता से आम आदमी पार्टी को विजयी बनाने की अपील की।