Aaj Ki Kiran

बड़ा हादसा होने से बचाः सिलेण्डर में अचानक लगी आग ने लिया विकराल रूप

Spread the love

काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में रहने वाले इमरत सिंह का मकान गाँव प्रधान राजवंश कौर के घर के निकट है। आज सुबह जब इमरत सिंह के परिजन किचिन में चाय बनाने के लिये गए तो गैस चूल्हा जलाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग नें विकराल रूप धारण कर लिया। इमरत सिंह ने तुरंत प्रधान पति व समाजसेवी औंकारदीप सिंह को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह जलते हुए सिलेंडर को घर से बाहर निकाला गया। प्रधानपति औंकारदीप सिंह ने बताया कि सिलेंडर में आग से बस्ती में आग लगने का खतरा मंडराने लगा इस दौरान उन्होंने सहायता के लिये 102 पर काॅल करने का प्रयास किया परन्तु काॅल नहीं लग पाई जिसके उपरांत उन्होंने काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह से मदद की गुहार लगाई। एसडीएम अभय प्रताप तत्काल एक्शन में आये और उन्होंने त्वरित फायर बिग्रेड व पुलिस को मौके पर पहुँचने के आदेश दिए। कुछ ही देर में फायर बिग्रेड कर्मियों ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया। इस तरह एक बड़ी घटना घटने से बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *