अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा मे बजरंगी विशाल को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारे जाने की दुस्साहस घटना की असल वजह क्या रही | यह फिलहाल पुलिस व जनता भी समझ से परे है I हत्या आरोपी बिलाल बे उसके साथियों ने विशाल की हत्या करने की साजिश क्यों रची कौन सा कारण रहा कि बिलाल अचानक विशाल के कत्ल का प्यासा हो गया ।इन सवालों के जवाब फिलहाल पुलिस के भी पास नहीं है बिलाल पर विशाल को करीब से जानने बालों की मानें तो दोनों बरसों से अच्छे दोस्त थे डेढ़ वर्ष पूर्व पहले दोनों के बीच मारपीट हुई इस घटना ने दो दोस्तों के बीच दूरी बनाए दोनों के बीच लंबे समय तक राज से ली सूत्रों की माने तो डेढ़ माह पहले अतुल शर्मा के घर पर समझौते की बैठक हुई इसमें अतुल के भाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अतुल व उसके परिजनों के हस्तक्षेप के कारण बिलाल विशाल एक बार फिर से दोस्त बन गए | ऐसी कौन सी वजह रही जो बिलाल ने अपने मित्र विशाल की नहीं तो गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी |यह नगर में चर्चा का विषय बना है | हालांकि आरोपियों की धरपकड़ होते ही विशाल के कत्ल का छिपा आज नहीं तो कल खुलेगा ही । हालांकि पुलिस प्रशासन नौकरी की तलाश में गहनता से जुटा है ।