कोरबा । कोरबा जिले के दीपका थानांतर्गत ज्योतिनगर में घरेलू विवाद को लेकर दो मासूम बच्चों के सामने पति के द्वारा पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर देने की जानकारी मिली हैं। पता चला हैं की हत्या करने के बाद पीटा ने बच्चों से कहा कि इस घटना का जिक्र किसी से मत करना।
पति हत्या करने के बाद अपने साले के पास पहुंचा और पत्नी के बेहोश होने की जानकारी दी। मासूम बच्चों के सामने मां तड़पती रही और कुछ ही देर में उसके प्राण पखेरू उड़ गए। बच्चों ने रो-रोकर घटना की पूरी जानकारी अपने मामा को दी।
मिली जानकारी के अनुसार पाली रोड दीपका में राकेश गारमेंट्स के नाम से कपड़े की दुकान संचालित करने वाला संतोष गुप्ता और राकेश गुप्ता ज्योति नगर में मकान बनाकर परिवार सहित निवास करते हैं।एक भाई अपने पिता के साथ दुकान संभालता है और दूसरा फेरी लगाकर कपड़ा बेचता है।
अपने साथ काम करने के लिए उसने अपनी बहन सुनीता गुप्ता और बहनोई राजेंदर गुप्ता को कुदरा लालपुर से बुलवा लिया था। राकेश ने कुछ ही दिनों में राजेंदर के लिए रोजगार का बंदोबस्त करने की बात कही थी। राजेंदर भी प्रतिदिन काम की तलाश में घर से बाहर रहता था और रात में ही वापस लौटता था।
उस रात भी राजेंदर घर पहुंचा तो पत्नी से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उसने पत्नी का गला दबा दिया। कुछ ही देर में पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चे मां को तड़पता देख रहे थे। राजेंदर ने घटना के प्रत्यक्षदर्शी दोनों बच्चो से कहा कि इस बात की जानकारी किसी को नहीं देना। इसके बाद स्वयं राजेंदर नजदीक में रह रहे अपने साले संतोष गुप्ता के पास गया और कहा कि सुनीता बेहोश हो गई है, मेरे साथ चलो उसे क्या हो गया है। वह तत्काल अपनी बहन के घर पहुंचा। यहां दोनों बच्चों ने रो रोकर घटना की जानकारी अपने मामा को दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर राजेंदर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।