नई दिल्ली। कोरोना महामारी का खतरा अभी भी बना हुआ है। सुरक्षा प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए लोग धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं। बच्चे तकरीबन डेढ़ साल बाद अपने-अपने स्कूलों में वापस आ गए हैं। जिसे लेकर खासा उत्साह है। लोग उत्साहित हैं इसका पता सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो से लगाया जा सकता है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे ने स्कूल में बैंड बाजे के साथ एंट्री ली। परिवार वाले खुशी के मारे बैंड बाजे के साथ स्कूल तक जश्न मनाया।
दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक परिवार एक साल से अधिक की ऑनलाइन कक्षाओं के बाद अपने बच्चे की स्कूल वापसी को बैंड के साथ जश्न मना रहा है। धौला कुआं में स्प्रिंगडेल्स स्कूल के सामने बच्चे को बैंड के गानों पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली के सभी स्कूल सोमवार से एक सप्ताह के लिए बंद हो गए हैं।