Aaj Ki Kiran

बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के सत्यापन पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा 100 रुयये की रिश्वत मांगने का वीडियो हुआ वायरल

Spread the love

आंगनवाड़ी कार्यकत्री व उसका पति धमकाता हुसा आ रहा है नजर
अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
आंगनवाड़ी कार्यकत्री बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के सत्यापन करने के बदले 100 रुपये मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकत्री जन्म प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर एक ग्रामीण से 100 रुपये रिश्वत माँगती दिख रही है।इतना ही नही वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है, कि ग्रामीण द्वारा वीडियो बनाते देख आशा कार्यकत्री व उसका पति ग्रामीण पर आग बबूला हो जाते है lऔर कागज़ फेंकते हुए जाने की धमकी दे रहे हैं ।
वीडियो ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर की बतायी जा रही है, जो दो दिन पुरानी है।दावा है कि वीडियो में सुधा पत्नी प्रेम सिँह नामक आशा कार्यकत्री के पास ,दीपक नामक ग्रामीण बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन को सत्यापन कराने के लिए पहुँचता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री चारपाई पर लेट हस्ताक्षर व मोहर लगाने के एवज़ में 100 रुपये की रिश्वत की माँग करती नजर आ रही है । अपनी वीडियो बनती देख बह दीपक के ऊपर आग बबूला हो जाती है , कागज़ उठाकर फेंक देती है।वीडियो में देखा जा सकता है कि वहाँ मौजूद कार्यकत्री का पति व आशा दोनों ग्रामीण के साथ जमकर बदसलूकी कर रहे हैं l
किसी भी अधिकारी के पास जाने की धमकी दे रहे हैं । ग्रामीण का आरोप है, कि कई दिन से उसके परिजन कार्यकत्री के पास इसी काम के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन वह रिश्वत न मिलने की वजह से उस काम को नही कर रही है l पीड़ित ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।


कल्याणपुर गांव की आंगनवाड़ी कार्यकत्री की गांव के दीपक कुमार द्वारा मिली है । वायरल वीडियो भी प्राप्त हो गई है । जांच सही पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । – अनीता देवी, सी डीपीओ ठाकुरद्वारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *